श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

1
Spread the love

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति अरिहंत नगर पाल रोड छात्रावास जोधपुर का वार्षिक स्नेह मिलन एवं साधारण सभा का आयोजन 8 सितम्बर 2019 को सम्पन्न हुआ।सर्वप्रथम प्रात: 10:00 बजे डीपी शर्मा द्वारा हवन का आयोजन किया गया जिसमें यजमान श्रीमती एवं गेमराराम सुथार तथा श्रीमती एवं विजेंद्र जायलवाल थे। इस अवसर पर दोपहर 12:00 बजे भव्य अण्दा राम सुथार द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड का पाठ किया गया। तत्पश्चात शाम 6:00 बजे वार्षिक स्नेह मिलन का भव्य आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मासिंगा राम जांगिड़ एस0डी0एम0 राजसमंद रहे।

अन्य अतिथियों में एम0एल0 शर्मा (Rtd.DGM BSNL) ओमप्रकाश सुथार (XEN JVNNL), गेमराम सुथार (जिला आबकारी अधिकारी, पाली), राजेश शर्मा (XEN GWD), ओमप्रकाश सेवालिया (Rtd.AEN), श्रीमती मीना शर्मा (से0नि0 प्रिंसिपल), श्रीमती स्नेहलता दम्मीवाल महिला जिला अध्यक्ष, श्रीमती मीना जांगिड एवं श्री भारत भूषण शर्मा न्याय परिषद जिला अध्यक्ष, डी0पी0 शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदीन शर्मा द्वारा की गई।


इस अवसर पर समाज की प्रतिभाओं छात्र-छात्राओं जिन्होंने 2019 में 80% से अधिक अंक प्राप्त किये उनको सम्मानित किया गया। उनको पारितोषित के साथ में भगवान श्री विश्वकर्मा सेवा समिति संस्थान अन्ना सागर मदेरणा कॉलोनी द्वारा बैग प्रदान किये गये। समाज के कुल 55 प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई0 आशाराम जांगिड़ ने संविधान के मुताबिक जोधपुर संभाग में कार्य करने के लिए आग्रह किया। आगे के उद्देश्यों को लेकर एकराय बनी रहे इसके लिये समिति के चुनाव होने के पश्चात समिति की गतिविधियों पर अध्यक्ष रामदीन शर्मा के सानिध्य में किये गये कार्यों की सराहना की गई। उपस्थित सदस्यों ने कार्य की सराहना करते हुये आगे बढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि रामदीन शर्मा योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते रहें, हम आपके साथ हैं।


मुख्य अतिथि मासिंगा रामजी ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों और समिति में पधारे हुए सभी सदस्यों को एजुकेशन के महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थियों को मोबाइल का कम प्रयोग करने की सलाह दी। जिला आबकारी अधिकारी गेमराम सुथार ने समाज में कर्मचारियों को शिक्षित करने पर बल दिया।

मीना शर्मा, स्नेहलता दम्मीवाल, मीना जांगिड़ ने समाज में नारी शक्ति को बढ़ावा देने तथा मातृशक्ति को नई ऊंचाइयों पर छूने का हौसला दिलाया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अध्यक्ष रामदीन शर्मा के अघ्यक्षीय कार्यकाल काल में किये गये कार्यों एवं इस भव्य आयोजन को सम्पन्न कराने के लिए शुभकामना दी गई। अतिथियों ने अध्यक्ष रामदीन एवं समस्त कार्यकारिणी को धन्यवाद देते हुये भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की कामना की गई।


समारोह के अंत में अध्यक्षता कर रहे रामदीन शर्मा द्वारा अवगत करवाया गया कि इस समिति का कार्य क्षेत्रफल जोधपुर संभाग है। जोधपुर संभाग में स्वजातीय बंधुओं को इस समिति का सदस्य बनाया जाय और विस्तार किया जाये, ताकि इस समिति का जांगिड़ ज्योति द्वितीय पत्रिका का प्रकाशन कराया जा सके। कहा कि इस समिति का सिल्वर जुबली समारोह भी भव्य रूप से मनाया जायेगा। समारोह में मंच संचालन समिति सचिव जसराज सुथार एवं चुनाराम सुथार द्वारा किया गया।

1 thought on “श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

  1. इससे पुरे जांगिड़ की जानकारी मिलती रहती है यह समाज के लिए बहुत उपयोगी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: