श्री विश्वकर्मा जनचेतना संगठन ने विश्वकर्मा पूजा पर किया प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों का सम्मान

Spread the love

सूरत। श्री विश्वकर्मा जनचेतना संगठन द्वारा विश्वकर्मा पूजा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन ने समाजसेवियों, वरिष्ठजनों व प्रतिभाओं का सम्मान भी किया। सूरत शहर के पांडेसरा में 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा पूजा दिवस पर भजन व सार्वजनिक भोज का भी आयोजन किया गया। हवन—पूजन के बाद पूजा समारोह में समाज के बच्चे—बच्चियों के लिये पढ़ाई, खेलकूद व नये—नये हुनरों के लिये पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियो ने समाज के प्रति एकता व संगठित रहने के बिचार पर उद्बोधन किया गया।


समाज में मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी, देवज्ञ सहित पांचो उंगलियो को मिलाकर मुट्ठी बांधने का संदेश तथा समाज में किसी भी तरह की कुरीति का विरोध पूरा समाज मिलकर करे इसका आवाहन भी किया गया। वक्ताओं नें आपसी छींटाकसी, भेदभाव व विरोधाभासी वाक्यों से भी बचने की अपील किया। श्री विश्वकर्मा जनचेतना संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम में एक तरह का ड्रेस पहनकर एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

1 thought on “श्री विश्वकर्मा जनचेतना संगठन ने विश्वकर्मा पूजा पर किया प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों का सम्मान

  1. विश्वकर्मा पूजा विश्वकर्मा-ब्राह्मणों के द्वारा हुआ या नहीं।
    जनचेतना अपने अधिकारों और कर्तव्यों के पप्रति सचेत रहकर ही होगा।
    विश्वकर्मा-साहित्य का प्रचार आपका प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए।
    आपको पुस्तकालय की स्थापना जरूर करनी चाहिए जो इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: