राजेश धीमान को जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी से मिली डाक्टरेट उपाधि
सोनीपत। हरियाणा प्रदेश निवासी राजेश कुमार धीमान को जापान की ओसाका यूनिवर्सिटी से ‘डाक्टर आॅफ फिलास्फी’ की उपाधि मिली है। सोनीपत जिले के छिछडाना गांव निवासी रामफल धीमान के पुत्र राजेश कुमार धीमान को यह उपाधि मिलने पर गांव में खुशी का माहौल है।
राजेश कुमार धीमान को जापान की यूनिवर्सिटी से डाक्टरेट की उपाधि मिलने पर विश्वकर्मा वंशीय समाज में हर्ष है। तमाम संगठनों और सामाजिक लोगों ने इधाई व शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट— रोशन धीमान