शिवम प्रसाद को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मेघालय से राष्ट्रपति स्वर्ण पदक
शिलांग। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान मेघालय में 28 सितम्बर को छठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग’ के सचिव एवं डीआरडीओ के चेयरमैन सतीश रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। एनआईटी मेघालय ने भारत में निर्मित सामरिक विकास हेतु स्वदेशी आधार पर रणनीतिक प्रणाली और स्वनिर्णय से निर्देशित हथियारों की तैनाती में, उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए चेयरमैन सतीश रेड्डी को मानद पीएचडी डिग्री (डी.लिट) से सम्मानित किया।
इस दीक्षांत समारोह में 197 छात्रों को भी विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों में यूजी, पीजी और पीएचडी उपाधि व डिग्री प्रदान किया गया। डिग्री प्राप्त करने वालों में 107 बीटेक छात्र, 45 एमटेक छात्र, 35 एम.एससी छात्र और 10 पीएचडी स्कालर्स को प्रदान किया गया। वर्ष 2019 के लिए प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रपति स्वर्ण पदक’ अकादमिक और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग से शिवम प्रसाद को प्रदान किया गया। बता दें कि शिवम प्रसाद, प्रोफेसर सूर्यबली प्रसाद के पुत्र हैं। वाराणसी निवासी प्रोफेसर सूर्यबली प्रसाद नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी मेघालय में कार्यरत हैं। शिवम प्रसाद को राष्ट्रपति स्वर्ण पदक मिलने पर लोगों ने बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।