श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी जम्मू की टीम ने गांव में जाकर विद्यार्थियों में बांटी पाठन सामग्री
जम्मू। जन चेतना अभियान के तहत श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी न्यू प्लाट जम्मू की एक टीम जम्मू शहर से 15 किमी दूर गांव “खलाती” पंहुची। टीम ने पहुंचकर वहां रहने वाले करीब 18 विश्वकर्मा परिवारों से मुलाकात की। वहां के विद्यार्थियों को कापीयां बांटी साथ ही “विश्वकर्मा रिपोर्टर” मैगजीन और विश्वकर्मा भगवान के कैलेंडर बांटे। वहां एक रिटायर्ड ऐग्रिकल्चर ऐक्शटैंशन आफिसर बालकृष्ण वर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।
श्री बालकृष्ण ने बताया कि उनकी आयु 85 वर्ष से ऊपर है और वे बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके अलावा पार्टी की सेवा के साथ ही बसपा उम्मीदवारों के लिए जी-जान से काम कर चुके हैं। वहां मौके पर ही एक विधवा की तीन बच्चियों को छात्रवृत्ति देने का प्रस्ताव पास किया गया। एक और बच्ची जिसके पिता कैंसर से ग्रस्त हैं, जो कालेज में ऐडमिशन फीस देने में असमर्थ थी, उसे भी आर्थिक मदद का वादा किया गया।
टीम में राज़ चलोत्रा, जोगिंदर अंगोत्रा और बलवंत कटारिया शामिल थे। सभी विद्यार्थियों के वाट्सऐप मोबाइल नंबर नोट किए गए जिनको “विश्वकर्मा विद्यार्थी” ग्रुप में जोड़ा जायेगा।