लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने युवा संवाद कार्यक्रम में पंच प्रण के साथ 150 युवाओं को किया सम्मानित

Spread the love

शामली। उत्तर प्रदेश राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति प्राप्त संस्था लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, शामली द्वारा आयोजित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र शामली के द्वारा प्रायोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप चौधरी ने युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। शामली की उभरती हुई प्रतिभाशाली युवा शक्ति का आह्वान करते हुए प्रेरित किया कि युवा शक्ति राष्ट्रहित में अपनी अपरिमित शक्ति का सार्थक सदुपयोग कर विश्व में भारत के बढ़ते प्रभुत्व के सहयोगी बनें।

समृद्ध भारत के लिए-
पंच प्रण युवा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रदीप चौधरी, निवर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह तथा नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद संगल ने सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

लॉर्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने ट्रस्ट के गठन तथा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य एवं युवाओं के कुशल वर्धन के लिए पिछले दो वर्षों से कार्य कर रहा है। गत वर्ष राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा सेवा कार्यों के लिए ट्रस्ट को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जा चुका है।

भारत सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन का अवसर ट्रस्ट को मिला। शुभारंभ सत्र में विशिष्ट अतिथि निवर्तमान विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने गुलामी के हर अंश से आजादी विषय पर सारगर्भित व्याख्यान में युवाओं से आह्वान किया कि वे गुलामी की मानसिकता की प्रत्येक बेड़ी को भारत की समृद्ध विरासत के अस्त्र से तोड़ें। विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में युवाओं की भूमिका पर ओजस्वी काव्यपाठ जय-जय हिंदुस्तान से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

रोटरेक्ट क्लब ऑफ शामली विजय सिंह पथिक कॉलेज की स्वयंसेविकाओं द्वारा गणेश वंदना के साथ भारत माता के जय गान की भव्य नृत्य प्रस्तुति दी। पंच प्रण के विशेष व्याख्यान सत्र में नागरिकों में कर्तव्य की भावना विषय पर विख्यात भगवद गीता गुणानुवादक अरविंद दृष्टा, भारत की विरासत पर गर्व विषय पर लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉक्टर पूजा मालिक ने अपने प्रेरक उद्बोधन में युवाओं को राष्ट्रीय भावना से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा प्रदान की।

लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नारी सशक्तिकरण विषय पर आकर्षक प्रस्तुति दी। जनपद के शूटिंग रायफल क्लब के नेशनल स्तर तक खेलने वाले, रेसलिंग और बॉडी बिल्डिंग में जिले का नाम रोशन करने वाले, आपदा प्रबंधन से जुड़े एनएसएस स्वयंसेवकों तथा चित्रकला, पेंटिंग, भाषण, तथा अन्य विधाओं में उभरती प्रतिभा वाले लगभग 150 युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों डॉक्टर ऋषि कुमार विश्वकर्मा, जितेन्द्र शर्मा, विपिन जांगिड़, पंकज पांचाल, सर्व समाज के गणमान्य व्यक्तियों में अंकित गोयल, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री विश्वकर्मा सभा के प्रधान डॉक्टर राजेंद्र स्वामी, सचिव संजय विश्वकर्मा, डॉक्टर विजय कुमार शर्मा, प्रमोद पांचाल, प्रमोद जांगिड़, मेनपाल पांचाल, अनिल जागिड़, विकास धीमान आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन में अभिषेक विश्वकर्मा, राहुल जांगिड़, आरोग्यम हॉस्पिटल के स्टाफ चांदवीर, शुभम आदि का विशेष सहयोग रहा। सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: