मुख्यमंत्री के हाथों टूलकिट और प्रमाण पत्र पाकर खिले लघु उद्यमियों के चेहरे
लखनऊ। सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय, उ0प्र0 द्वारा लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतापगढ़ के बबलू विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से टूलकिट एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के चयनित 08 कुशल उघमियों/कुशल व्यक्तियों को अपने हाथों से सम्मानित किया। सूबे के मुखिया के हाथों से सम्मान पाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कुंवर बबलू विश्वकर्मा ने कहा कि अच्छे कर्म एवं लगन से लोगों को सम्मान प्राप्त होता है।
उन्होंने कहा कि आज हमें जो सम्मान मिला है वह कहीं न कहीं हमारे कर्म का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं एवं विभागों की जानकारी करनी चाहिए और जनहित में लागू समस्त योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से अपना, अपने परिवार, समाज एवं आत्मसम्मान का विकास होता है।