कानपुर के विमल कुमार विश्वकर्मा शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्य नियुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवगठित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है। कानपुर निवासी विमल कुमार विश्वकर्मा भी आयोग के सदस्य नियुक्त किये गये हैं। उच्च शिक्षा अनुभाग-5 की तरफ से इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की गई है। कुल 12 सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
बता दें कि प्रमुख सचिव एम0पी0 अग्रवाल के हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र जारी हुआ है। कानपुर के विश्व बैंक, बर्रा निवासी विमल कुमार विश्वकर्मा व्यासायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश से अपर निदेशक पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके शिक्षा सेवा चयन आयोग का सदस्य नियुक्त होने पर लोगों ने बधाई दिया है।