विश्वकर्मा योजना में शामिल जातियां प्रधानमंत्री को कहेंगी धन्यवाद, 17 सितम्बर को दिल्ली में होगा सम्मेलन

0
Spread the love

दिल्ली (दिनेश गौड़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना की घोषणा पर योजना में शामिल सभी जातियां बेहद खुश हैं। सभी मिलकर इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहना चाहती है। इसी विषय पर शनिवार को नई दिल्ली के सांसद निवास स्वर्ण जयंती सदन के सभागार में एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा से भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की। इस बैठक में विश्वकर्मा योजना में शामिल जातियों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे, जिसमें जांगिड़, लुहार, सुथार, सुनार, रामगढ़िया ,कुम्हार, कश्यप, पसमंदा, दर्जी आदि लोग थे। बैठक को कई लोगों ने संबोधित किया।

अंत में बैठक को संबोधित करते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि, देश के इतिहास में यह पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री ने लालकिला की प्राचीर से अति पिछड़े, निर्बल और कर्मशील समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की बात की। प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा योजना की घोषणा कर विश्वकर्मा वंशी समाज का सिर गर्व से ऊंचा किया है , इसी के साथ तमाम कामगार जातियों को भी गर्व की अनुभूति कराई। 13 हजार करोड़ रुपए की इस आरंभिक योजना से देश के 30 लाख परिवार अपनी रोजी-रोटी में विस्तार कर सकेंगे, वह भी औरों की तरह अपने जीवन में बदलाव ला सकेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सांसद रामचंद्र जांगड़ा की अगुवाई में प्रधानमंत्री को एक बड़ी सभा के माध्यम से धन्यवाद कहने का निर्णय लिया। सांसद श्री जांगड़ा ने अपने संबोधन में यह कहा कि आगामी 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा के दिन जब प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे उसी समय हम सभी कामगार जातियों के साथ पहले से निर्धारित दिल्ली के किसी स्टेडियम में प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहेंगे। दिल्ली और दिल्ली से सटे हुए जनपदों से करीब 15 से 20 हजार लोगों को इस धन्यवाद सभा में बुलाया जाएगा। यह एक ऐतिहासिक पल होगा जब एक साथ इतनी कामगार जातियां इकट्ठा होकर प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगी और उनको जन्मदिन की बधाई भी देंगे।

बैठक में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल जांगिड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 परमेन्द्र जांगड़ा, वरिष्ठ पत्रकार एवम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य दिनेश कुमार गौड़, लादूराम जांगिड़,राजस्थान प्रदेश सभा के अध्यक्ष संजय हर्षवाल, खुशीराम जांगिड़, गंगादीन जांगिड़, पसमांदा समाज के सलाउद्दीन, आदित्य बिरला ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 विनोद वर्मा, इं0 अखिलेश विश्वकर्मा तथा रामगढ़िया समाज, प्रजापति समाज, गाड़िया लोहार समाज, दर्जी समाज, धरिकार समाज के तमाम प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: