गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के साथ रूट राइटर चिल्ड्रेन स्कूल के शिक्षकों का हुआ सम्मान
रांची। चटकपुर क्षेत्र के रूट राइडर चिल्ड्रन स्कूल के तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। झंडोत्तोलन के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों ने स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में चटकपुर के मुखिया विक्की लोहरा ऊपस्थित रहकर झंडोत्तोलन किया। तिरंगा झंडा को सलामी देने के पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी से सेवानिवृत्ति सीनियर एनाउंसर कुमार विजेंद्र एवं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत एवं नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार बिजेंद्र ने कहा कि श्री विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी एवं द ऑल इंडिया बॉयज स्काउट संगठन के मार्गदर्शन में संचालित विद्यालय रूट राइडर चिल्ड्रन स्कूल इस ग्रामीण क्षेत्र में प्रगति की राह पर बढ़ रही है। यह विद्यालय इस क्षेत्र के बच्चों के विकास में एक अहम भूमिका निभा रही है और विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर करने का एक सफल प्रयास कर रही है। इस क्षेत्र को शैक्षणिक स्तर से आगे बढ़ाने में यह विद्यालय सहायक है, विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रातू थाना के एएसआई नरेश यादव ने सभी शिक्षक गणों को सम्मानित करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दिया और बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के हित के लिए कई सुझाव दिए। कहा कि अभिभावक और शिक्षक मिलकर ही बच्चों का विकास कर सकते हैं, इसलिए अभिभावक अपने दायित्व को पूरा करते हुए विद्यालय के शिक्षकों के साथ सहयोग करें।
इस अवसर पर कई समाजसेवियों को भी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। क्षेत्र के गणेश मुंडा, श्री विश्वकर्मा वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष विद्यानंद विद्यार्थी, समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने उपस्थित होकर बच्चों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कोऑर्डिनेटर उदय कुमार, प्राचार्य जयप्रकाश शर्मा, शिक्षिका पूजा कुमारी, किरण कुमारी, शोभा कुमारी, बॉबी आर्य, चांद कुमारी, लक्ष्मी कुमारी एवं कई सीनियर विद्यार्थियों ने बहुमूल्य योगदान दिया। अध्यक्षता प्रबन्ध निदेशक विक्रान्त विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम समापन पर धन्यवाद ज्ञापन शंकर राणा ने किया।
-विज्ञापन-