गोण्डा के मृतक जगदेव विश्वकर्मा के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने दिया दो लाख रूपये का चेक
गोण्डा। जिले के थाना तरबगंज क्षेत्र के ग्राम अमदही निवासी मृतक जगदेव विश्वकर्मा के परिजनों को समाजवादी पार्टी ने दो लाख रूपये का चेक प्रदान किया है। दो माह पूर्व जगदेव विश्वकर्मा की गांव के ही युवक ने चाक़ू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल अमदही गांव गया था। पूर्वमंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने मृतक परिजनों से पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद पूरी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंप दी थी।
रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मृतक परिजनों को दो लाख रूपये प्रदान करने का निर्णय लिया। जिसके क्रम में अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा, समाजवादी पार्टी गोण्डा के जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेतागण सूरज सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने जिला सपा कार्यालय गोण्डा में 21 जनवरी 2024 को। मृतक जगदेव विश्वकर्मा के माता-पिता को चेक सौंप दिया। इस अवसर पर जनपद के बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनपद गोण्डा के सभी विश्वकर्मा समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया है।
-शिवप्रकाश विश्वकर्मा
-विज्ञापन-