विश्वकर्मा रत्न महेन्द्र भल्ला की 27वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रख्यात समाजवादी चिंतक व मुरादाबाद मंडल विकास निगम के पूर्व चेयरमैन, विश्वकर्मा रत्न महेन्द्र भल्ला की 27वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए सपा को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का संकल्प लिया। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में इं0 विजेश कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी (पिवप्र) की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र भल्ला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि स्व0 महेन्द्र भल्ला आम आदमी की आवाज थे, जिन्होंने सदैव जुल्म व ज्यादती के खिलाफ जाति-धर्म की भावनाओं से ऊपर उठकर संघर्ष किया तथा शोषित व पीडि़त लोगों को न्याय दिलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि चाहे उषा धीमान कांड हो या माया त्यागी कांड, महेन्द्र भल्ला ने अग्रणी भूमिका निभाकर न्याय दिलाने का काम किया था। कहा कि उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए समाजवादी पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाना एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी व गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर लोकसभा में भेजना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसला सलमानी, भाई जमाल साबरी एडवोकेट, पूर्व महानगर अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर, जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी, सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव सुरैया खान, वेदपाल पटनी, चौ0 अब्दुल गफूर, सिद्धार्थ, सामिल मंसूरी, अनसल कुमार, कुलदीप कुमार सहित भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-विज्ञापन-