एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी हृदय भूषण (जांगड़ा) को मिला राष्ट्रपति पदक
दिल्ली। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के तीन एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को विशिष्ट सेवा के लिए प्रेसिडेंट मेडल (PSM) प्रदान किया गया। मेडल पाने वालों में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी हृदय भूषण (जांगड़ा) का भी नाम सम्मिलित है। बता दें कि इंडियन मुजाहिद्दीन समेत कई बड़े आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने में एसीपी हृदय भूषण सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों का योगदान माना जाता है। इन्हीं की टीम ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सभी शूटरों को गिरफ्तार किया था और हाल ही में A++ कैटगरी के आतंकी जावेद मट्टू को भी इन्हीं अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।
एसीपी हृदय भूषण जांगड़ा पालम गांव के मूल निवासी हैं और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात हैं। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने पर परिजनों, रिश्तेदारों, शुभचिंतकों ने बधाई दिया है।