मंथन से क्रियान्वयन की तरफ अग्रसर हुआ “विक्की”, राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकरण की तैयारी

Spread the love

दिल्ली। विश्वकर्मा समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का पहला लक्ष्य निर्धारित कर ‘विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज’ “विक्की” के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। ऑनलाइन मीटिंग से शुरू हुआ मंथन अब कार्यरूप लेने जा रहा है। देश में वंश परम्परागत कारीगरों के उत्थान और विकास के लिये सदैव संघर्ष करने वाले वी0 विश्वनाथन की अगुवाई में “विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज” की राष्ट्रीय कार्यकारिणी जल्द ही पंजीकृत हो जायेगी। कार्यकारिणी में वी0 विश्वनाथन को चैयरमैन और डॉ0 अजय बाबू शर्मा को अध्यक्ष के रूप में सहमति प्रदान की गई है।

बता दें कि विश्वकर्मा इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज “विक्की” के गठन और एजेण्डे के बावत तीन ऑनलाइन मीटिंग हो चुकी है। मीटिंग में हुये विचार-विमर्श के अनुसार विक्की का संवैधानिक रूप से पंजीकरण कराने का निर्णय हो चुका है। पहले चरण में विक्की का लक्ष्य- विश्वकर्मा शिक्षण संस्थान की स्थापना, न्यूनतम इन्वेस्टमेंट में अधिकतम लाभ विश्वकर्मा समाज को मिले, प्रथम चरण में नोएडा, देहरादून या लखनऊ में संस्थान स्थापित करना, बीएससी आई टी आदि जैसे कोर्स के साथ अतिरिक्त समय में NEET और JEE आदि की कोचिंग की व्यवस्था, संस्थान की स्थापना के लिए कार्यदाई समिति का गठन प्राथमिकता में है। विक्की के लक्ष्य, विचार और कार्यशैली से लोग प्रभावित हो रहे हैं तथा तेजी से जुड़ रहे हैं।

-विज्ञापन-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: