स्वच्छता ग्राही कर्मचारी संगठन को मिला ‘विकासशील जनता पार्टी’ का साथ
लखनऊ। ईको गार्डेन में धरना दे रहे स्वच्छता ग्राही कर्मचारी संगठन को ‘विकासशील जनता पार्टी’ ने अपना समर्थन प्रदान किया। मानदेय सम्बन्धी मांगों को लेकर स्वच्छता ग्राही कर्मचारी संगठन ने धरना दिया।
धरना स्थल पर विकासशील जनता पार्टी के प्रदेश सचिव भृगु विश्वकर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर उनकी समस्याओं को जाना। श्री विश्वकर्मा ने उनका मांगपत्र प्राप्त कर समस्याओं से अवगत होते हुये समर्थन की घोषणा किया। मांगपत्र निदेशक, पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा गया। इस अवसर पर धरनारत लोगों के अलावा धर्मेन्द्र। गौड़ व रमा शंकर तिवारी उपस्थित रहे।