श्री विश्वकर्मा स्पोर्ट्स क्लब सूरत ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेन्ट
सूरत। श्री विश्वकर्मा स्पोर्ट्स क्लब सूरत (सुथार समाज) द्वारा चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन हुआ जिसमें समाज की 12 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेन्ट में ‘बड़ोदा’ की टीम विजेता रही। ‘आर0सी0वी0’ टीम इस आयोजन की उपविजेता रही।
क्रिकेट टूर्नामेन्ट के शुभारम्भ में शिव शक्ति लेमीनेट (सुनील भाई) सूरत, सत्यनारायण बुढल (वड़ोदरा), मेहराराम जी, मोहन जी, मुकेश सुथार, पोकर सुथार, मांगीलाल जी, ईश्वर जी, रामावतार जी, मेघराज जी, नरेश जी और पूरी कमेटी ने दीप प्रज्जवलित करके टूर्नामेन्ट का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में सर्वश्री दिनेश कुमार जांगिड़ ‘सारंग’ डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एवं कस्टम अहमदाबाद, बाबूलाल भदरेचा सरपंच (माड़पुरा), आर0एच0 हडीया, विष्णु राम बिकमकोर, मदन शर्मा (कोर एण्ड गणपति हार्डवेर), मेहराराम (अध्यक्ष— श्री विश्वकर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट), मोहन राम (अध्यक्ष— राजस्थान सुथार समाज, सूरत) उपस्थित रहे।
टूर्नामेन्ट की ऐंकरिंग का कार्य भी कोज़ाराम ओर तिलोक सुथार ने बहुत ही शानदार तरीके से प्रस्तुत करके टूर्नामेन्ट के समापन तक का सफ़र बहूत ही शानदार ओर यादगार बनाया।
राजस्थान सुथार समाज के सभी कार्यकर्ताओं सहित समाज के सभी बन्धुओं ने तन—मन के साथ—साथ में धन का सहयोग करके समाज के युवा कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया।
इस अवसर पर बाबूलाल भदरेचा ने 51000/— (इक्यावन हजार रूपये) का सहयोग करके श्री विश्वकर्मा स्पोर्ट क्लब सूरत का हौंसला बढ़ाया।
Supar work
Jay Shree vishawkarama ji
jai ho suthar Vishwakarma society Gujrat sports sangh ki