छठवीं कक्षा के बच्चे ने देशी जुगाड़ से बनाया जेसीबी मशीन, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

Spread the love

बलिया (रुद्रेश शर्मा)। गांव-गिरांव के बच्चों में भी कुछ करने की ललक होती है, बस उन्हें अवसर नहीं मिल पाता।फिर भी होनहार बच्चे एक न एक दिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन अवश्य करते हैं। ऐसे ही एक 12 वर्षीय बच्चा नारायण शर्मा ने देशी जुगाड़ से जेसीबी मशीन का मॉडल बनाकर चर्चा में आ गया है।

बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत दूहा-बिहरा गांव के निवासी घूरा शर्मा के 12 वर्षीय पुत्र नारायण शर्मा ने अपनी कला से सबको चौंका दिया है। यह बच्चा पढ़ने के साथ ही हर समय अपना दिमाग कलाओं में ही लगाता रहता है। इस नटखट बालक का क्षेत्र में हर कोई गुणगान कर रहा है। नारायण शर्मा द्वारा लकड़ी और इंजेक्शन वाले सीरिंज की मदद से जेसीबी मशीन हूबहू बना डाला। कहा जाता है अगर बच्चे के अंदर किसी भी प्रकार भी लगन हो तो बड़े से बड़े काम को कर सकता है।

इस संबंध में जब उनके पिता घूरा शर्मा से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि आज के परिवेश में अधिकतर बच्चे मोबाईल में कॉमेडी, गेम इत्यादि चलाने में ही चिपके रहते है। लेकिन उनका पुत्र नारायण हर रोज कुछ अलग अलग ही करामात करता रहता है जिसे देखकर विद्यालय परिवार से लेकर गांव के लोगों की तरफ से काफी प्रोत्साहन मिलता है। सबसे खास बात यह है कि नारायण द्वारा बनाए गए इस जेसीबी मशीन को सीरिंज के द्वारा ही कंट्रोल किया जा रहा है। बच्चे के पिता घूरा शर्मा इधर-उधर घूमकर लकड़ी का काम करते है और माता गृहणी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: