अपना दल (एस) ने कमलेश विश्वकर्मा को सौंपी बड़ी चुनावी जिम्मेदारी
प्रतापगढ़। अपना दल (एस) ने प्रतापगढ़ निवासी कमलेश विश्वकर्मा को लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मन्त्री अनुप्रिया पटेल ने कमलेश विश्वकर्मा को उपरोक्त जिम्मेदारी दी है। बता दें कि कमलेश विश्वकर्मा अपना दल (एस) में प्रदेश सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन पर विश्वास करके बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह उनके विश्वास पर खरा उतरते हुये सोनभद्र लोकसभा सीट पार्टी के खाते में लाने के लिये जी तोड़ मेहनत करेंगे। हालांकि सोनभद्र सीट पहले से ही अपना दल (एस) के पास है।