वेकोली उमरेड की सिद्धि शर्मा को राष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा में रजत पदक

Spread the love

नागपुर। रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 59वीं राष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा (रोलर डर्बी) जो हाल ही में 11 दिसम्बर से 22 दिसंबर 2021 तक पंजाब के मोहाली (ढेलपुर) में आयोजित हुआ, इस प्रतियोगिता मे महाराष्ट्र राज्य की लड़कियों ने रजत पदक जीता है। फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश से नजदीकी मुकाबले में 35-40 पॉइंट के अंतर से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। क्वाटर फाइनल में ओडिसा को 44-9, समय फाइनल में तमिलनाडु को 66-16 भारी अंतर से जीत हासिल किए। इससे पहले लगातार पिछले दो वर्ष से स्वर्ण पदक जीत रही टीम हैट्रिक नहीं बना पाई।

सिद्धि शर्मा इससे पूर्व 10 बार राष्ट्रीय रोलर हॉकी में भाग ले चुकी है। ये उसका 11वां राष्ट्रीय स्पर्धा है जिसमें उन्होंने रजत पदक जीता है। सिद्धि के साथ पूरी टीम इस प्रकार है- कोच- अखिल बुलेंगे 1.सिद्धि शर्मा (नागपुर), 2.कैरोलीन फर्नांडीज (मुम्बई), 3.तनिष्का सिंह (पुणे), 4.वैदेही सरोदे (पुणे), 5.श्रुतिका सरोदे (पुणे), 6 भूमि बंडाल (पुणे), 7.विभा मुथेकर (पुणे), 8.सानिया कुलकर्णी (पुणे), 9.मृगनैनी शिंदे (पुणे), 10.कोमल सखरे (पुणे) 11.तेजस्विनी कदम (कोल्हापुर), 12.धनश्री कदम (कोल्हापूर), 13. ऐश्वर्या बिरजे(कोल्हापूर), 14. पूजा तांबे (नासिक), 15. देवयानी मोहदकरी (नासिक)। इन खिलाड़ियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था।

सिद्धि की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के खेल एवं कल्याण मंत्री सुनील केदार, उमरेड निर्वाचन क्षेत्र के आमदार राजू पारवे, वेकोलि उमरेड क्षेत्र के महाप्रबंधक दिवाकर गोखले, नागपुर जिल्हा रोलर स्केटिंग के महासचिव उपेंद्र वर्मा ने सिद्धि और उसके साथ कोच एवं पूरी महाराष्ट्र टीम को बधाई दी और निकट भविष्य की कामना की।
सिद्धि ने कहा कि निकट भविष्य में वह अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती और अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: