अंग्रेजी के आदर्श शिक्षक ठाकुर प्रसाद मिस्त्री की मनाई गई पुण्यतिथि
भागलपुर। जिले के खरीक प्रखंड में अंग्रेजी के विद्वान आदर्श शिक्षक ठाकुर प्रसाद मिस्त्री “सर्वेश” की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के अवसर पर शोकसभा का आयोजन किया गया जिस का संचालन प्रो0 अनिल कुमार शर्मा ने की। प्रो0 शर्मा ने कहा कि पिताजी का निधन आज के ही दिन 20 जनवरी 2020 को हो गई थी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
शोक सभा में पार्वती देवी, उमाशंकर शर्मा, पूर्व वार्ड रंजु कुमारी, गोट खरीक के पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश ठाकुर, समाजसेवी जनक नंदन शर्मा, विष्णु देव शर्मा, शिक्षिका राधा रानी, किशोरी भारती, पीजी के छात्र सत्यनारायण, युवा नेता आनंद कुमार, चंद्रशेखर, दुर्गा, श्री राम, आर्या जयंती, जया, भास्कर, प्रभाकर, शशि चौधरी, नरेन्द्र मोदी सहित कई शिक्षक और समाजसेवी शामिल हुए।