श्री विश्वकर्मा जांगिड़ संस्थान नवलगढ़, झुंझुनूं विकास के लिये हुआ सजग
झुंझुनूं। श्री विश्वकर्मा संस्थान नवलगढ़ की साधारण सभा की बैठक अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला शाखा सीकर के जिलाध्यक्ष हरिनारायणजी राजोतिया,चला की अध्यक्षता में संस्थान परिसर बेरी में आहूत की गई। सभा में संस्थान के मुख्य फाउंडर सदस्य डॉक्टर दयाशंकर रोलीवाल, बद्रीप्रसाद जांगिड़ पूर्व विकास अधिकारी, शिक्षाविद रामदेव चिराना, परमेश्वर सिंहासन पूर्व जिलाध्यक्ष सीकर, बजरंगलाल बसावा सदस्य जिला परिषद झुंझुनू व अध्यक्ष जांगिड़ ब्राह्मण संस्थान लोहार्गल, मनरूप जांगिड़ पूर्व जिलाध्यक्ष झुंझुनू, महेशजी जांगिड़ सांखू, चौथमल ठेकेदार (झड़ाया), भींवाराम कोलीड़ा, बशेसर रोलीवाल आदि ने विचार प्रस्तुत किए।
इस दौरान शिक्षाविद विश्वनाथ पनलावा, रामप्रसाद नवलगढ़, शिवदयाल भादवासी अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा कल्याण समिति सीकर, छाजूराम खंडेलवाल नीमकाथाना, बालचंद डाबला तहसील अध्यक्ष नीमकाथाना, रमेश जांगिड़, मक्खन कोटड़ी धायलान, कन्हैयालाल सांवलोदा धायलान, महावीर निर्बाणा की ढाणी, महावीर जाखल, रामप्रसाद नवलगढ़, मेघाराम देवगांव मंत्री जांगिड़ ब्राह्मण संस्थान गोल्याणा, बजरंग चारा का बास, घनश्याम मंत्री तहसील सभा नीमकाथाना सहित अन्य गणमान्य बंधु उपस्थित रहे।
साधारण सभा में संस्थान की नव कार्यकारिणी के चुनाव हेतु सर्वसम्मति से निर्वाचक मंडल बनाया गया जिसमें शिक्षाविद मनरूप जांगिड़ सोटवारा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं रामदेव चिराना व कन्हैयालाल सांवलोदा धायलान को सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी मनरूप जांगिड़ ने बताया कि 18 अप्रैल को संस्थान परिसर में अध्यक्ष एवं छ: अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन हेतु दोपहर 2:00 बजे तक आवेदन लिये जाएंगे। आवेदनों की जांच के बाद सायं 4:00 बजे तक नाम वापसी का समय रहेगा और आवश्यक हुआ तो इसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी।