विश्वकर्मा योजना का पंजीकरण शुरू, जानें पंजीकरण की प्रक्रिया और अंतिम तिथि

Spread the love

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के निर्देश पर पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत पूरे प्रदेश में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास विभाग के एक अधिकारी ने अवगत कराया है कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना“ के सम्बन्ध में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई थी। बैठक के बाद प्रत्येक जनपद में शासन/निदेशालय द्वारा जनपदों को आवंटित लक्ष्य में विभिन्न 18 ट्रेडों में चयन करने हेतु निर्धारित किया गया है।

कुल 18 चयनित ट्रेडों बढ़ई, लोहार, मूर्तिकार, मोची, गुड़िया और खिलौने बनाने वाला, धोबी, नाव निर्माता, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाला, सुनार, राजमिस्त्री, नाई, दर्जी, अस्त्रकार, मरम्मतकार, कुम्हार, टोकरी/चटाई/क्वाचर बुनकर/झाडू बनाने वाला, माली, मछली का जाल बुनने का ट्रेड है।। योजना में पात्र अभ्यर्थी/इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से जनसुविधा केन्द्रों के द्वारा कर सकते हैं।

उक्त योजना में आवेदन लिंक –
https://pmvishwakarma.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन किये जाने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर 2023 निर्धारित की गयी है। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में लाभार्थियों का पंजीकरण, पंचायती राज विभाग/नगर विकास विभाग/कौशल विकास विभाग/आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग तथा जनपद के विकास खण्डों, तहसीलों एवं ग्राम सचिव एवं अन्य विभागों की सहायता से अभ्यर्थियों का त्रिस्तरीय सत्यापन कराते हुये जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से किया जायेगा।

चयनित लाभार्थियों को कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल वृद्धि हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षणोपरान्त सम्बन्धित ट्रेड हेतु टूलकिट खरीदने हेतु रू0 15 हजार का ई-बाउचर प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान रू0 500 प्रतिदिन का प्रशिक्षण भत्ता उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। यह योजना प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से घोषित की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: