राकेश विश्वकर्मा ने निजी स्रोत से 50 परिवारों को दिया खाद्य सामग्री
लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के प्रदेश महासचिव व न्यू विज्डम वे प्रोग्रेसिव इण्टर कॉलेज के प्रबन्धक राकेश विश्वकर्मा ने अपने निजी स्रोत से 50 परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की। खाद्य सामग्री में आटा, चावल, दाल, सरसों का तेल, सब्जी मसाला, हल्दी आदि जरूरी सामान प्रदान किया गया।
राकेश विश्वकर्मा लखनऊ में इन्दिरानगर के डी ब्लॉक में रहते हैं। उन्होंने अपने मुहल्ले व आसपास के गरीब व जरूरतमन्द लोगों को चिन्हित कर अपने आवास पर बुलाया। आवास के सामने ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये क्रम से सभी जरूरतमन्दों को राशन सामग्री प्रदान की।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि लॉक डाउन के चलते बहुत से गरीब ऐसे हैं जिन्हें ऐसे सहयोग की महती आवश्यकता है। सामाजिक व्यक्ति होने के कारण उनका दायित्व है कि ऐसे लोगों की वह मदद करें। कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाये इसके लिये सभी को ध्यान देने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन की घोषणा के दौरान लोगों से अनुरोध किया था कि सक्षम लोग गरीबों और जरूरतमन्दों की मदद करें जिससे कोई भूखा न रह जाय।