अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी की आवश्यक बैठक सम्पन्न
वाराणसी। अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट वाराणसी की अगुआई में धर्मेश्वर वाटिका में प्रबुद्ध विश्वकर्माजनों की एक अति आवश्यक बैठक आहूत किया गया। बैठक में गाजीपुर से पधारे राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा पूर्व लोक अभियोजक/अधिकारी, नंद लाल विश्वकर्मा, राम मिलन विश्वकर्मा आजमगढ़, अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट,वाराणसी के अध्यक्ष रघुवर दास, शशिधर पंचगौड़ प्रबंधक, श्रीनाथ मुख्य सचेतक, डॉ0 डी0आर0 विश्वकर्मा मुख्य मार्ग दर्शक, डॉ0 विद्यानंद गर्ग कोषाध्यक्ष, अलगू प्रसाद विश्वकर्मा महासचिव, राधेश्याम विश्वकर्मा, फूलचंद विश्वकर्मा, धर्मेश्वर वाटिका के मालिक भरत लाल विश्वकर्मा सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित थे।
चिंतन बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये। इसमें विश्वकर्मा वंश/विश्वकर्मा वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए एक राजनीतिक मंच बनाने हेतु सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव पर सभी ने सहमति व्यक्त करते हुये प्रसन्नता जाहिर की।