गेट परीक्षा (केमिस्ट्री) में मोहनीश धीमान को ऑल इण्डिया में पहला स्थान
कलायत। कस्बा कलायत निवासी मोहनीश धीमान ने गेट परीक्षा (केमिस्ट्री) में ऑल इण्डिया में प्रथम रैंक हासिल कर समाज का नाम ऊंचा किया है। 6 फरवरी को आयोजित परीक्षा का परिणाम तीन दिन पहले आया है। मध्यमवर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले मोहनीश के पिता कस्बा कलायत में रेलवे रोड पर प्रिंटिंग प्रेस चलाते हैं। उनकी माता पिंकी धीमान एक गृहिणी हैं। दो बड़ी बहनें मोनिका और सोनिया की शादी हो चुकी है।
मोहनीश के पिता महावीर धीमान ने बताया कि मोहनीश ने प्राथमिक शिक्षा कलायत के एमडीएएन स्कूल से प्राप्त की। बीएससी की डिग्री हंसराज कॉलेज दिल्ली से प्राप्त करने के पश्चात अब वह दिल्ली आईआईटी से एमएससी कर रहा है। मोहनीश ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई करते थे। इसी की बदौलत वह अच्छा परिणाम लाने में सफल हो सके हैं। आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए पीएचडी करना चाहते हैं।