विराट विश्वकर्मा मन्दिर में मनाया गया भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव
लखनऊ। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्मण सभा, सरोजनी देवी लेन, मकबूलगंज, लखनऊ द्वारा संचालित विराट विश्वकर्मा मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया। मंदिर अधीक्षक वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा की अगुआई में सभा के पदाधिकारियों, सदस्यों और विश्वकर्मा प्रेमियों ने मिलकर विधि विधान पूर्वक भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया, मंत्रोच्चार के साथ हवन किया तथा समवेत स्वर में आरती की। सभी ने भगवान विश्वकर्मा के जयकारे लगाए और प्रसाद ग्रहण किया। पूजन, हवन और आरती का कार्यक्रम सभा के आचार्य अभिषेक विश्वकर्मा के द्वारा संपन्न कराया गया। उन्होंने सभी भक्तों को टीका लगाया और प्रसाद दिया।
इस पुनीत अवसर पर अभिषेक विश्वकर्मा आचार्य, राम कृष्ण विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, धनपति प्रसाद विश्वकर्मा साहित्यकार, डॉ0 संतोष कुमार विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, सुश्री खुशी विश्वकर्मा, सुश्री मुस्कान विश्वकर्मा, सुश्री आद्रिका शर्मा, सुश्री अक्षरा शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं। सभा के अध्यक्ष अखिलेश मोहन तथा महामंत्री अरुण विश्वकर्मा के लखनऊ से बाहर होने के कारण उन्होंने चलभाष द्वारा इस समारोह में शामिल समस्त जनों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।