भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव दिवस पर नारियावां विश्वकर्मा मन्दिर पर हुआ पूजन अर्चन
प्रतापगढ़। बाबागंज विकास खंड क्षेत्र के नरियावां स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर पर भगवान विश्वकर्मा का प्रकटोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन एवं हवन यज्ञ किया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के आदर्शों को अपनाने, बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा दिलाने, समाज में फैली बुराइयों को दूर करने तथा समाज को संगठित करने पर बल दिया। नवक्रांति के संस्थापक सुरजीत विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी माघ शुक्ल त्रियोदशी को अवतरित हुए। उन्होंने सोने की लंका, द्वारिका पुरी, यम पुरी, सुदामा पुरी के साथ ही पुष्पक विमान भी बनाया। वह अस्त्र एवं शस्त्र और यंत्रों के भी आविष्कारक रहे।
विश्वकर्मा ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बबलू विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा के सभी वंशज लौहकार, काष्ठकार, शिल्पकार, स्वर्णकार एवं ताम्रकार आदि को समाज के विकास व अधिकार के लिए एकजुट होना होगा। जब तक हम सभी एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद नहीं करेंगे, तब तक हमारी ताकत का किसी को एहसास नहीं होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के सचिव जटाशंकर विश्वकर्मा ने किया।
इस मौके पर रीतेश विश्वकर्मा, रामयश विश्वकर्मा, शुभम विश्वकर्मा, शिवाकांत, नंदलाल, मनीष, धीरज आदि लोग उपस्थित रहे। इसी प्रकार मानिकपुर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर भी अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा की अगुवाई में समाज के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर प्रकटोत्सव दिवस मनाया। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बड़कू विश्वकर्मा, छेदीलाल, फूल चंद्र, अमर नाथ, पारस नाथ, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।