भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव पर एमएलसी ने किया निर्माण कार्यों का शिलान्यास

Spread the love

वाराणसी। माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को भगवान विश्वकर्मा प्रकट उत्सव जगह-जगह धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में काशी क्षेत्र में मां गंगा के पावन तट पर स्थित प्राचीन श्री पंचमुखी विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा मंदिर न्यास परिषद के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता आदि देव प्रभु विश्वकर्मा का प्रकट दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। न्यास परिषद द्वारा प्रभु विश्वकर्मा को शुद्ध भावना से 251 किलो लड्डू का भोग लगाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने मंदिर प्रांगण के शेष भाग के निर्माण व विश्वकर्मा घाट (नमो घाट) के जीर्णोद्धार हेतु शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में समस्त विश्वकर्मा शिल्पकार समाज को एकजुट होने को कहा। साथ ही प्रभु विश्वकर्मा का दिव्य और भव्य मंदिर बनाने के लिये सभी से हर तरह के सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि विश्वकर्मा समाज अपने कर्म से अपनी पहचान बनाये। विश्वकर्मा समाज की संस्कृति और इतिहास गौरवशाली रहा है जिसे वापस प्राप्त करना है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा सभा वाराणसी, अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर हरहुआ व अध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर राजा तालाब की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव घनश्याम विश्वकर्मा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के उप सचिव कन्हैया विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर विश्वकर्मा समाज के साथ ट्रस्ट के पदाधिकारी महंत नन्दलाल दास, भरत लाल विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, डॉ0 राम अधार विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्वकर्मा, श्याम बाबू विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में गणमान्य विश्वकर्मा बन्धु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: