जांगिड़ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय प्रधान का मुम्बई में भव्य स्वागत
मुम्बई (शिवलाल सुथार)। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय प्रधान नेमीचन्द जांगिड़ का मुम्बई में भव्य स्वागत किया गया। साथ ही राष्ट्रीय महासचिव अनिल एस0 जांगिड़, महाराष्ट्र प्रदेश सभा अध्यक्ष रोहिताश जांगिड़, गुजरात प्रदेश सभा अध्यक्ष मोहनलाल, गुरूदत्त जांगिड़, नरेश दम्मीवाल, रामकिशोर, हेमाराम, छगन सहित सभी अतिथियों का भी सम्मान किया गया। अभिनन्दन समारोह का आयोजन श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सुथारवाड़ी भायंदर में किया गया। अभिनन्दन समारोह में मुम्बई की कई संस्थाओं ने भाग लिया।
अभिनन्दन समारोह में शामिल संस्थाओं में अखिल भारतीय जांगिङ ब्राह्मण महासभा जिला सभा मुम्बई, जिला सभा ठाणे, श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई, जांगिड़ सेवा संघ मुम्बई, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ सेवा समिति भायंदर, विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट मुम्बई, श्री विश्वकर्मा वंश सुथार चैरिटेबल ट्रस्ट भायंदर, श्री विश्वकर्मा सुथार राजस्थानी सेवा संघ मालाड प्रमुख रहे। समारोह में भंवर कुलरिया, शंकर कुलरिया, सूरजमल माकड़, लीलाराम सलूण, मीताराम जांगिड़, सुखदेव माकड़, हरीराम जांगिड़, सांवरमल जांगिड़, सुभाष जांगिड़, लक्ष्मण मांडण की गरिमामयी उपस्थिति रही। अयोजकगणों ने कोविड-19 के कारण समारोह को सीमित रखा। संचालन प्रदीप सुथार ने किया।