इंदौर में हुआ इंडिया यू.ए.ई. बिजनेस समिट एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
इंदौर (दिनेश कुमार गौड़)। शहर के मैरियट होटल में इंडिया यू.ए.ई. बिजनेस समिट और सम्मान समारोह का आयोजन “ऑब्जर्वर डॉन” पत्रिका ने किया। आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इंदौर से लोकसभा सांसद शंकर लालवानी तथा मध्य प्रदेश सरकार में एम.एस.एम.ई. मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा जैसी हस्तियां भी कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर किया, उनके साथ विशिष्ठ अतिथियो में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के साथ वरिष्ठ पत्रकार एवम वस्त्र मंत्रालय में हिंदी सलाहकार समिति के सद्स्य दिनेश कुमार गौड़ भी रहे। ऑब्जर्वर डॉन के मुख्य संपादक और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक हरिओम त्यागी ने कार्यक्रम में आए देश, विदेश से सभी मेहमानों का स्वागत किया। सम्मान समारोह में सबसे पहले कार्यक्रम में आए मेहमानों का सम्मान कर्मयोगी और मध्य प्रदेश गौरव के रूप में उनको मोमेंटो देकर किया गया।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने अपने उद्बोधन में इंदौर की विकास यात्रा के संदर्भ में अपने महत्वपूर्ण विचार रखे तथा मध्य प्रदेश और भारत के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बड़ा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला जिन्होंने सम्पूर्ण विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई है। भविष्य की विकास संबंधी संभावनाओ पर भी उन्होंने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे और दुबई से आए विशिष्ठ मेहमानों के लिए इंदौर और मध्य प्रदेश को व्यापार के लिए एक सर्वोत्तम जगह बताया।
इंदौर से भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर को स्वच्छता में मिले देश में पहले स्थान के लिए इंदौर के लोगों की बड़ी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इंदौर वासियों ने इंदौर को स्वच्छ बनाकर अपना बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश में इंदौर उपलब्धियों से भरा शहर रहा है। मध्य प्रदेश के एम.एस.एम.ई. विभाग के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के पांचवी विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल्दी ही भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी उपलब्धि हासिल कर लेगा। उन्होंने वर्तमान समय के साथ भविष्य में वायु फ्यूल की उपयोगिता के संदर्भ में अपने विचार रखे। उन्होंने अरब देशों से आए व्यवसाईयों को आमंत्रित करते हुए कहा कि अब उनको भारत के सुनहरे भविष्य को देखते हुए भारत में अपना व्यापार बढ़ा देना चाहिए।
कार्यक्रम में कुछ अलग-अलग क्षेत्रो में उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को भी विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया गया, जिसमें भारतीय गायक विक्की हरिहरन, युवा एक्ट्रेस रूबी अरोड़ा, जिया मंजरी प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर, डॉ0 शेखावत के साथ-साथ बहुत सारे उन लोगों को सम्मान दिए गए जिनका व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्रो में सराहनीय योगदान रहा।