21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के दिलसादपुर गांव में युवा नेता राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में 21 मीटर लंबा तिरंगा यात्रा निकाल कर आज़ादी का जश्न मनाया गया। इस मौके पर स्वतंत्रता दिवस व कोरोना योद्धा का सम्मान किया गया। तिरंगा यात्रा का प्रारम्भ पुरानी बाजार तेजी बाजार से रामचंद्र पूरा होते हुए सुभाष चौक तेजी बाजार तक लाया गया जहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अतिथि तेजी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज बासदेव सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। युवा नेता राजेश विश्वकर्मा द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। सम्मानित होने वालों में पत्रकार विजय दुबे, संदीप गुप्ता, सिपाही पंकज साहनी, रमेश सिंह, अमित, आलोक आदि रहे।
अपने सम्बोधन में राजेश विश्वकर्मा ने कहा की जश्ने आजादी स्वतंत्रता दिवस हम सभी मिलकर मनाते हैं। देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, भाईचारा बना रहे यही आज़ादी का मतलब है। लोग धर्म, जाति, मजहब से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान करें व देश को आगे ले जाने का कार्य करें यही भारत माता के अमर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौंडा, जुल्मी सिंह, इन्देलाल, मुन्नू साई, गणेश गुप्ता, शिवम, शुभम, हाशिम, सुरेंद्र , सूरज, सुनील मोदनवाल, राघव, सुधांशू, विशाल, वीरू, दिलीप सिंह, कमलेश सफाईकर्मी, धीरज, मुन्नीलाल, सुड्डू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।