लक्ष्य को ऊपर रखोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी- विभागाध्यक्ष

Spread the love

भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी राजनीति विज्ञान विभाग में बुधवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय कुलगीत भवानी, जुगनू, सोनी, अनुराधा नीधि और स्वागत गीता नीधि अनुराधा, जुगनू स्वाती ने गाया। उद्घाटन विभागाध्यक्ष प्रो0 वेद व्यास मुनि ने और संचालन अंकित ठाकुर ने किया। प्रथम सत्र का प्रारंभ विश्वविद्यालय कुलगीत एवं स्वागत गीत से हुआ।

अगले सत्र में विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षकों को फलदार पौधे देकर सम्मानित किया गया। जिसमें विभागाध्यक्ष महोदय को कुन्दन, अश्विनी, स्नेहा प्रगिया ने डॉ0 राणा चंद्र भानु सिंह को सत्यनारायण, मनिषा अंकित, जुगनू, सोनू ने विवेक कुमार हिन्द को स्मृति, प्रशांत मनीष, सैरव ने और जय प्रकाश को प्रिति, विमल, युवराज, भवानी, सोनी, विनित ने सम्मानित किया। वही रंगोली स्मृति श्री, सोनम, नाज ने बनाई तो कर्यक्रम के शुभारंभ होने के पहले मनीषा, स्वाती ने सबों का तिलक किये जिसमें सबसे पहले मनीषा ने सेमेस्टर द्वितीय के सत्यनारायण को चंदन के तिलक लगाये। इस सत्र में नए छात्रों ने अपना-अपना परिचय दिया एवं सेमेस्टर 2 के छात्रों ने विभाग के बारे में और शिक्षक के बारे में जानकारी दी।

इस दौरान सेमेस्टर 2 के कई छात्रों ने भी अपने अपने विचारों को रखा। जिनमें छात्र सत्यनारायण ने अपने विचारों में कहा कि इस विश्वविद्यालय अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग का नाम विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि देश के साथ साथ विदेशों में भी अपने अपने कार्यों में लिया जाता हैं। इस विभाग में समय-समय पर सेमिनार आयोजित किया जाता है। जो इस विभाग के लिए गौरव की बात है। वहीं उत्तम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को करने से सिनियर और जूनियर के बीच की दूरी कम होतें है। स्नेहा, अनुराधा, सोनम आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया। इस सत्र का संचालन अश्विनी और सोनम ने संयुक्त रूप से किया।

अंतिम सत्र में विवेक कुमार हिंद सहायक प्राध्यापक ने अपना विचार प्रकट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सीनियर और जूनियर में दूरियां कम होती है, जो आगे के लिए शुभ संकेत देता है। फिर इस विभाग के डॉ0 राणा चंद्रभानु सिंह ने बताया कि आज के दिन को आप लोगों ने बौद्धिक दिन के रूप में आयोजित किया। यह हम लोगों के लिए प्रशंसा की बात है। वही कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए विभाग के अध्यक्ष वेद व्यास मुनि ने बताया कि लक्ष्य को ऊपर रखोगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती है, शिक्षा की हर जगह पूजा की जाती है। इस सत्र का संचालन कुंदन तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: