सीतापुर में मनाई गई ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि
सीतापुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वाधान में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि घूरामऊ बंगला स्थित विश्वकर्मा मन्दिर में मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव राकेश विश्वकर्मा व अपर जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0के0 शर्मा रहे।
उपस्थित सभी अतिथियों व आगन्तुकों ने ज्ञानी जैल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अतिथियों ने अपने वक्तव्य में ज्ञानी जैल सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राम आसरे शर्मा, राम सुमिरन विश्वकर्मा, सुधीर शर्मा, डा0 शिवनाथ विश्वकर्मा, महानन्द विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला अध्यक्ष डा0 सन्तोष विश्वकर्मा ने किया।