मिशन ब्लैकस्मिथ—2025 का हुआ आयोजन, विश्वविद्यालय खोलने पर दिया जोर

Spread the love

धनबाद। विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि0) धनबाद के तहत जिला बोकारो झारखण्ड में राजेन्द्र विश्वकर्मा के तत्वाधान में रॉयल दरबार में ‘मिशन ब्लैकस्मिथ—2025’ का आयोजन किया गया। आयोजन में झारखण्ड के 24 जिलों के लोहार समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और अपना विचार रखा। समिति में सभी वक्ताओं ने पूरे झारखण्ड में समस्त लोहार समाज को एकजुट करने, सामाजिक कार्य को गति देने व राजनीति में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी निभाने पर जोर दिया। साथ ही समाज के नाम पर एक विश्वविद्यालय खोलने की भी चर्चा की गई।
विश्वविद्यालय खोलने के लिये उमेश लाल विश्वकर्मा ने दो एकड़ जमीन देने की बात कही। गिरिडीह से पधारे कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने सामाजिक एकता को मजबूत करने पर जोर दिया। कहा कि लोग राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें, इसके लिये जरूरी है कि सभी जिले के लोग एक झण्डे के साथ चलें। बैठक की अध्यक्षता विश्वकर्मा लोहार समिति (रजि0) धनबाद के वरिष्ठ सदस्य हीरालाल विश्वकर्मा ने किया। अन्त में समिति के अध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों और आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: