मुख्यमंत्री ने जिले में अग्रणी निवेशकर्ता के रूप में किया अनुराग विश्वकर्मा का सम्मान
अम्बेडकरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कृषि मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र तोमर की तरफ से अम्बेडकरनगर में सर्वाधिक निवेश करने पर युवा उद्योगपति अनुराग विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में लोगों को मौत के गाल से बचाने वाले टाण्डा निवासी ऑक्सीजनमैन व विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सभासद राम प्यारे विश्वकर्मा के पुत्र अनुराग विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अनुराग के अग्रणी निवेशकर्ता के रूप में सम्मानित होने पर विश्वकर्मा समाज गौरवान्वित है। लोगों ने बधाई दिया है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ज्ञात हो कि आजादी का अमृत महोत्सव उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत मेडिकल मिशन हॉस्पिटल प्राईवेट लिमिटेड में 20 करोड़ का निवेश कर रोजगार सृजन करने पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए अनुराग विश्वकर्मा के उज्जवलमय भविष्य की कामना की गई। अनुराग विश्वकर्मा ने अपने सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसी कार्यक्रम में जिले के बसखारी निवासी श्याम इण्डस्ट्रीज के मालिक श्याम विश्वकर्मा को भी जिले में अग्रणी निवेशकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्याम विश्वकर्मा भी अपने सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री व जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जय श्री विश्वकर्मा