स्वर्ण पदक विजेता महिला हॉकी जूनियर की कप्तान प्रीति पांचाल का हुआ अभिनंदन

0
Spread the love

जींद। महिला जूनियर हॉकी एशिया कप-2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान एवं सफीदों हलका के गांव खरकगागर निवासी प्रीति पांचाल का सफीदों के आर्य सदन में अभिनंदन किया गया। इसकी अध्यक्षता पूर्व आबकारी एवं कराधान मंत्री बचन सिंह आर्य ने की। आर्य युवा संगठन के अध्यक्ष अशोक आर्य एवं विभिन्न गांवों से आए लोगों ने प्रीति पांचाल का स्वागत नगर के ऐतिहासिक खानसर चौक से किया।
अशोक आर्य, खुली जीप में प्रीति पांचाल को लिवाकर जुलूस की शक्ल में समारोह स्थल तक पहुंचे। रास्ते भर में लोगों ने पुष्प वर्षा करके प्रीति पांचाल का स्वागत किया। आर्य सदन में पहुंचकर केवल पांचाल समाज ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी के लोगों ने प्रीति पांचाल का अभिनंदन किया। इस अभिनंदन समारोह के दौरान लोगों ने प्रीति पांचाल को जहां नोटों की मालाएं पहनाई, वहीं देसी घी के टीन व ड्राई फ्रूट के डिब्बे देकर उसे मजबूत बनने और बड़े-बड़े मेडल लाने का आशीर्वाद दिया।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि प्रीति पांचाल केवल पांचाल समाज की ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी की बेटी है। समाज की 36 बिरादरी को इस बेटी पर नाज है, क्योंकि प्रीति पांचाल ने सफीदों क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। इस मौके पर प्रीति के पिता शमशेर पांचाल, भाई दीपक पांचाल व चाचा अजमेर पांचाल सहित अनेक पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

%d bloggers like this: