गोलोकवासी सन्त पदमाराम कुलरिया की स्मृति में भजन संध्या, गौशालाओं में 21 लाख का दान
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील स्थित गांव सीलवा हमेशा ही दान-पुण्य के लिये जाना जाता है। यहां के कुलरिया परिवार की दानशीलता पूरे देश में चर्चित है। माहौल खुशी का हो या गम का, दान-पुण्य प्रथा बन गई है।
गोलोकवासी सन्त पदमाराम कुलरिया की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दान-पुण्य का सिलसिला चलता रहा। सन्त पदमाराम कुलरिया सुप्रसिद्ध गौसेवक थे, उन्होंने जीते जी जितना दान गौशालाओं को दिया उसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती।
इस पावन स्मृति के मौके पर ब्रह्मलीन गोलोकवासी संत पदमाराम कुलरिया के पुत्रगण कानाराम कुलरिया, शंकर कुलरिया, धर्म कुलरिया ने 21 लाख रुपए गौशालाओं में दान किया। इसके अलावा स्मृति दिवस में पधारे लोगों के बीच भी दान-पुण्य किया। इस अवसर पर भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया और पुनम कुलरिया भी उपस्थित रहे।