फिरोजाबाद में मैथिल समाज हुआ एकजुट, भागीदारी की मांग

Spread the love

फिरोजाबाद। जिले की थारपूठा चौराहा स्थित सीएस रिसॉर्ट में मैथिल समाज एकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मैथिल समाज के 7 हजार लोगो ने भाग लिया और समाज के लोगो ने एक होकर एक निर्णय लिया कि पूरे उत्तर प्रदेश के मैथिल समाज के लोग मिलकर लखनऊ राजधानी में एक बड़ा आंदोलन करेंगे। लोकसभा के चुनाव से पहले अगर कोई राजनेतिक दल मैथिल समाज को सम्मान देने का काम करेगा तो उसी दल के साथ मिलकर काम करेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 35 जिलों के सक्रिय समाजसेवियों, प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में आशा से अधिक भीड़ एकत्रित हुई। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने सत्तारूढ़ भाजपा से पश्चिमी उत्तर प्रदेश से मैथिल समाज के नेताओं को सत्ता में भागीदारी देने की जोरदार मांग रखी। इस मांग को पूरा कराने के लिए लखनऊ में सम्मेलन कर भाजपा का ध्यान आकर्षित कराये जाने पर सहमति बनी।

कार्यक्रम के संयोजक पप्पू लाल झा, सहयोगी महेश ऐलानी झा, राकेश झा, कैलाश बाबू ओझा, सुग्रीव झा, योगेन्द्र झा, राजेन्द्र झा, भूपेंद्र झा आदि अनेक लोगों ने कडी मेहनत कर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया। इस अवसर पर ओ0पी0 शर्मा पिपरिया सहित झा,ओझा, मैथिल समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: