घायल अनूप विश्वकर्मा के इलाज हेतु जुटे 7 लाख रुपये, प्रिंस विश्वकर्मा ने करवाई 1 लाख की मदद
अम्बेडकरनगर। यदि समाज के लोग चाह लें तो कुछ भी असम्भव नहीं है। एक युवक के इलाज के लिये विश्वकर्मा समाज के साथ ही कई अन्य समाजसेवियों ने भरपूर मदद किया। आलापुर विधानसभा के कबीरहा (इटौरा बुजुर्ग) के रहने वाले अनूप विश्वकर्मा विगत माह हैदराबाद कमाने गए थे वहां एक दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। सिर में चोट लगने की वजह से अनूप कोमा में थे। आर्थिक तंगी की वजह से इनका इलाज नहीं हो पा रहा था। क्षेत्र के कई समाजसेवियों ने इनकी मदद की।जिले के समाजसेवी मित्रसेन यादव ने लोगो से चंदा बटोरकर इनकी मदद की।
अम्बेडकरनगर निवासी प्रिंस विश्वकर्मा को जब पता लगा तो उन्होंने भी लोगो से मदद की अपील की और पहले ही दिन 85 हजार रुपये की मदद हुई, फिर इसकी संख्या 1 लाख पहुंच गई। जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह’पिंटू’ ने भी काफी सहयोग जुटाने का कार्य किया। प्रिंस विश्वकर्मा के माध्यम से दो दिनों में एक लाख की मदद पीड़ित परिवार को हुई थी। विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों वाट्सएप ग्रुपों में सहयोग की अपील जारी हुई, लिहाजा जिससे जो भी सम्भव हुआ सहयोग किया।
निकटस्थ लोगों के अनुसार अब तक विश्वकर्मा समाज व अन्य लोगों के सहयोग से अनूप के परिवार को 7 लाख की मदद हो चुकी है। अनूप के इलाज में कुल 12 लाख रुपये का खर्च आया है,अभी भी सभी समाजसेवियों का प्रयास जारी है। अनूप के परिजनों ने सभी सहयोगियों का आभार जताया है।