गरीब लड़की के इलाज को समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा की पहल पर जुट गये करीब 2 लाख

Spread the love

प्रयागराज। वाट्सएप ग्रुप “विश्वकर्मा समाज प्रयागराज” में किसी ने मैसेज पोस्ट किया कि प्रयागराज निवासी गंगोत्री प्रसाद विश्वकर्मा की लड़की प्रियंका विश्वकर्मा का ऑपरेशन पैसे के अभाव में नहीं हो पा रहा है। वह किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित है।गंगोत्री प्रसाद बेटी के इलाज के लिये अपनी जमीन बेचना चाह रहे हैं परन्तु विवाद के कारण वह भी सम्भव नहीं है।

मैसेज पढ़ने के बाद वरिष्ठ समाजसेवी व दिल्ली आरपीएफ में तैनात वेदप्रकाश शर्मा ने गंगोत्री प्रसाद की पीड़ा को महसूस किया। फिर प्रयागराज के अपने नजदीकी लोगों व समाजसेवकों से गंगोत्री प्रसाद विश्वकर्मा के मदद की अपील की। मैसेज को अन्य वाट्सएप ग्रुपों में भी फॉरवर्ड किया गया। देखते-देखते करीब 2 लाख रुपये सहयोग के रूप में जुट गये। 51 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का सहयोग लोगों ने किया। सहयोग का पैसा सीधे लड़की के पिता गंगोत्री प्रसाद के खाते में भेजा गया।

कहावत है कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। समाज के लोगों ने थोड़ा-थोड़ा सहयोग किया तो लाखों जुट गये। समाज के लोगों को ऐसे ही असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: