नवम्बर माह में कानपुर में होगी विश्वकर्मा समाज की विशाल रैली, बैठक में हुआ निर्णय
लखनऊ। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ के मकबूलगंज स्थित ककुहास विश्वकर्मा मन्दिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि नवम्बर माह में कानपुर में विश्वकर्मा समाज की विशाल रैली आयोजित की जाएगी। संगठन पर हुई चर्चा में निर्णय हुआ कि महासभा व विश्वकर्मा ब्रिगेड की सभी जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, नगर पंचायत कमेटी का गठन कर सितम्बर माह तक पूरा कर प्रदेश कार्यालय को सूची उपलब्ध कराई जाय। सभी जनपदों में विश्वकर्मा सम्मेलन और जिला कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित की जायेगी जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भेजे जायेंगे। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार सितम्बर माह में भगवान विश्वकर्मा का पूजा दिवस सप्ताह 10 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मनाया जायेगा। बैठक में महासभा की प्रदेश कमेटी, सभी जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, विश्वकर्मा ब्रिगेड की प्रदेश कमेटी तथा जिलाध्यक्ष बैठक में सम्मिलित हुये।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने महासभा के पदाधिकारियों को जिला कमेटियों को सक्रिय व पुनर्गठित करने तथा विधानसभा व ब्लाक स्तर पर कमेटी बनाने तथा समाज को गांव-गांव तक जोड़ने का निर्देश दिया।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि महासभा के पदाधिकारी महासभा की नीतियो एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएं।आम जनमानस को संगठन से जोड़ने का काम करें। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा राज में विश्वकर्मा समाज की लगातार उपेक्षा और अपमान हो रहा है। समाज के नौजवानों को नौकरी, रोजगार न मिलने से उनमें निराशा है। भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना चलाया लेकिन इसका लाभ विश्वकर्मा समाज को नहीं मिला।
श्री विश्वकर्मा ने आगे कहा कि पी0एम0 विश्वकर्मा कौशल सम्मान केवल समाज को गुमराह करने वाला है। इस योजना से नहीं लगता कि समाज को नौकरी रोजगार मिलेगा। विश्वकर्मा ब्रिगेड की टीम विश्वकर्मा समाज के उत्पीड़न अत्याचार की लड़ाई को लड़ने के लिए तथा समाज को सुरक्षा देने के लिये बनाया गया है। उनमें ज्यादा नौजवानों को जोड़ने की जरूरत है। नौजवान ही विश्वकर्मा समाज की लडाई लडने के लिये आगे आयें। समाज के वकील, डॉक्टर, शिक्षक, पत्रकार तथा पढ़े–लिखे लोगों का बुद्धिजीवी सेल बनाकर संगठन में जोड़ने का काम करें।विश्वकर्मा समाज की बुनियादी लड़ाई को लड़ने के लिए ही संगठन को तैयार किया किया गया है।
बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इं0 विजेश शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ0 शशिकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अच्छेलाल विश्वकर्मा, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजबली विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव हरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव गब्बूलाल विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव मदनमोहन विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव लल्लन शर्मा, प्रदेश सचिव राजकुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी चन्दन विश्वकर्मा, महिला प्रदेश सचिव शीला विश्वकर्मा ने सम्बोधित किया।