यूपी में जाति-धर्म के आधार पर चलता है योगी का बुलडोजर- रामआसरे विश्वकर्मा
मुम्बई। उत्तर प्रदेश में जाति-धर्म और जो भाजपा के खिलाफ बोलता है उस पर बुलडोजर चलता है, यह कहना है यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा का। मुम्बई दौरे पर आये रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम पर विश्वकर्मा समाज को भाजपा लॉलीपॉप बांट रही है। कानपूर में एक विश्वकर्मा परिवार की पीट पीटकर हत्या कर दी जाती है तब वहां भाजपा का बुलडोजर नहीं चलता। आरोपी बिंदास है, भाजपा महज जात पात के आधार पर ही अपनी राजनीति चमकाना चाहती है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के नाम पर टूल किट बांटने की बजाय विश्वकर्मा समाज के बच्चों को शिक्षा और रोजगार की जरूरत है, जिसपर भाजपा मौनी बाबा बनी हुई है।
पूर्व मन्त्री ने कहा कि भाजपा पहले देश में विश्वकर्मा पूजा के दिन अवकाश की घोषणा करे। वर्ष 2003 में मुलायम सिंह यादव सरकार ने 17 सितंबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा की थी जिसे रद्द कर दिया गया। विश्वकर्मा समाज को सम्मान देना है तो पहले विश्वकर्मा समाज के इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा पूजा के दिन सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जाए। रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि मुलायम सरकार और अखिलेश यादव सरकार ने ओबीसी समाज, दलित समाज के साथ कभी भेदभाव नहीं किया परंतु आज वोट की राजनीति ने सभी को बांट कर रख दिया है। अखिलेश सरकार ने जो शिलान्यास किया था भाजपा सरकार उसका ही पुनः शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है यही भाजपा सरकार की उपलब्धि है।