शुभम विश्वकर्मा की लिखी हुई वेब सीरीज HELLO DADDU आज JIO CINEMA पर हुई रिलीज
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक छोटे से गांव से निकल कर मुंबई में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर,बराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर का काम करने वाले शुभम विश्वकर्मा की कॉमेडी सीरीज HELLO DADDU आज JIO CINEMA पर रिलीज हो गई है। शुभम ने इस सीरीज में बतौर राइटर और क्रिएटिव डायरेक्टर काम किया है। ये सीरीज फैमिली ड्रामा और कॉमेडी का बेजोड़ मिक्स है जो कि दर्शक को पूरी सीरीज के अंत तक हंसाएगी और गुदगुदाएगी। ये सीरीज राज टीवी एंड फिल्म्स के बैनर तले बनी है जिसे डायरेक्ट किया है शहरोज खान और हसन पठान ने।
इस सीरीज मे आभांश कुमार, जीनल जोशी, शौर्य, रुहाना बतौर मुख्य आर्टिस्ट के रूप में दिखने वाले है। इस प्रोजेक्ट के एडिटर वैभव कांबले हैं। आगे बात करने पर शुभम ने बताया कि अगले कुछ दिनों में उनके लिखे हुए 2 और प्रोजेक्ट रिलीज होने वाले हैं जिनके नाम THE REVENGE और लहू है, जिसमे शुभम् बतौर प्रोड्यूसर और क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं। ये सभी प्रोजेक्ट जाने-माने ओटीटी पर रिलीज होने वाले हैं।
मीडिया से बातचीत करने पर शुभम ने ये भी बताया है कि वो अपने अगले कुछ प्रोजेक्ट सतना मैहर के आस पास के इलाकों पर शूट करने वाले हैं। शुभम अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ समाज के सभी लोगों के प्यार और आशीर्वाद को देते हैं।