प्रखर विश्वकर्मा की कम्पनी एयरो एक्स को मिला एक लाख का पहला टर्नओवर
टीकमगढ़। खगोल शिक्षा एवं अनुसंधान संगठन के संस्थापक प्रखर विश्वकर्मा को हाल ही में उनके स्टार्टअप एयरो एक्स द्वारा एक लाख का टर्नओवर प्राप्त हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रखर ने साल 2021 में अपना एयरो एक्स नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया था, जिसमे वे बच्चों को अंतरिक्ष और एयरोनॉटिक्स के बारे में शिक्षा प्रदान करते हैं और बाहरी कम्पनियों को रॉकेट, सैटेलाइट, मिसाइल आदि की डिजाइन देते हैं। इससे ही उन्होंने इस साल एक लाख का टर्नओवर प्राप्त किया है।
इस साल उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा देकर और बाहरी कम्पनियों को डिजाइन देकर अपनी कम्पनी के लिए बहुत मुनाफा कमाया है। प्रखर ने बताया है कि वे अपनी कम्पनी एयरो एक्स को बहुत आगे ले जाना चाहते हैं और टर्नओवर का प्रयोग अपने आगामी मिशनों में करेंगे। प्रखर विश्वकर्मा ने बताया कि अभी वे अपने रॉकेट प्रक्षेपण के लिए इसरो, डीआरडीओ एवं बाहरी कम्पनियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं।
बता दें कि 18 वर्षीय प्रखर विश्वकर्मा शासकीय मॉडल स्कूल पलेरा के छात्र हैं और खगोल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। गरीब परिवार से होने के बावजूद अपने मिशन को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। पिछले महीने यानी नवम्बर माह में उन्हें जर्मनी जाना था परंतु पैसे के अभाव में नहीं जा सके। अब उनकी कम्पनी में कुछ मुनाफे की शुरुआत हुई है, उम्मीद है कि ऐसे ही सफलता मिलती रहेगी।