कोयलांचल में आयोजित हुआ विश्वकर्मा वंशज सम्मेलन

Spread the love

रांची। विश्वकर्मा महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा महासभा समन्वय समिति के सहयोग से खिलाड़ी डकरा की चूड़ी में एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का अध्यक्षता आर0जे0 विश्वकर्मा ने किया तथा संचालन विनोद विश्वकर्मा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिलीप सोनी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश प्रजापति रहे। वरीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, प्रधान महासचिव विक्रांत विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, अजय विश्वकर्मा, लोकनाथ राणा, बसंत विश्वकर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं भगवान विश्वकर्मा जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।

समन्वय समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ0 दिलीप सोनी ने कहा कि जन्म से लेकर मरने तक विश्वकर्मा वंशजों का कार्य होता है फिर भी विश्वकर्मा को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक भागीदारी से दूर रखा जाता है। हम विश्वकर्मा वंशजों को एकजुट होकर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और अपनी भागीदारी लेने के लिए प्रयास करना चाहिए। दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा सबसे पुरानी संस्था है जो विश्वकर्मा वंशजों को एक मंच पर लाने का कार्य कर रही है। विश्वकर्मा वंशजों को राजनीतिक भागीदारी शून्य है हम सभी को मजबूती से एकता बनाए रखना चाहिए और अपना प्रतिनिधि, मुखिया, सांसद चुनना पड़ेगा तभी विश्वकर्मा वंशजों का कल्याण होगा।

संगठन में शक्ति है, महिलाओं को छात्राणी की तरह बाहर निकाल कर आगे बढ़ाने की जरूरत है। हम लोग पिछड़ा वर्ग में आते हैं इसके बावजूद हम लोगों को आरक्षण नहीं मिल रहा है और हमारे युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। हमारे बच्चे बेरोजगार हो रहे हैं, समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित होती रहती है समाज को आगे बढ़ाने के लिए यह सभी वर्ग के लोग प्रयासरत रहते हैं। दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा 18 फरवरी को आयोजित रैली जो झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के द्वारा किया जा रहा है उसका समर्थन करती है लोगों को भागीदारी लेनी चाहिए। यदि महासभा को आमंत्रण मिलता है तो महासभा के पदाधिकारी आवश्य भाग लेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिलीप सोनी ने कहा कि झारखंड में विश्वकर्मा परिवार काफी गरीब हैं और गरीब परिवार के बच्चे-बच्चियों का सामूहिक विवाह यदि कहीं होती है तो उसमें महासभा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा और वह विवाह कराने का कार्य करेगा। सत्ता में भागीदारी को लेकर हम विश्वकर्मा के वंशजों से आह्वान करते हैं कि आप पंचायत से लेकर वार्ड स्तर तक चुनाव में अपनी भागीदारी निभाएं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिलीप सोनी द्वारा इस सम्मेलन में ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा को मनोनीत किया एवं ग्रामीण महामंत्री राहुल विश्वकर्मा को बनाया गया। साथ ही प्रखंड के कई लोगों को जिम्मेदारियां दी गई।

सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में विश्वकर्मा वंशज उपस्थित हुए। कोयलांचल समिति के कई पदाधिकारियों का भी चयन कर घोषणा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन समाज के वरिष्ठ बसंत विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से बसंत विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, मनोज विश्वकर्मा, मथुरा विश्वकर्मा सहित कोयलांचल के विश्वकर्मा मंदसौर जिले में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

-विज्ञापन-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: