सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा को मिला “उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” सम्मान
जौनपुर। जिले में तैनात सब इंस्पेक्टर शिव प्रसाद विश्वकर्मा को पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य के लिये “उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक” सम्मान प्राप्त हुआ है। यह सम्मान उन्हें 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदान किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजयपाल शर्मा ने शिव प्रसाद विश्वकर्मा को पदक बैज लगाकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि शिव प्रसाद विश्वकर्मा अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के देवापुर गांव निवासी हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जनपद जौनपुर में सब इंस्पेक्टर पद पर है। इसके पहले वह लखनऊ सहित कई जनपदों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुये बधाई दिया है।
-विज्ञापन-