अलटेलरी विभाग से सेवानिवृत्त जीएस विश्वकर्मा ने लकड़ी का तैयार किया तोप का मॉडल
लखनऊ। अलटेलरी (तोपखाना) विभाग से सेवानिवृत्त जी0एस0 विश्वकर्मा ने लकड़ी से तोप का मॉडल बनाया है। करीब 7 दिन के कठिन परिश्रम के बाद उन्हें मॉडल तैयार करने में सफलता प्राप्त हुई। यह मॉडल एक मोमेन्टो के रूप में है जो देखने मे सुन्दर है।
मूलतः प्रतापगढ़ निवासी जी0एस0 विश्वकर्मा अब लखनऊ में रह रहे हैं। वह आर्मी में हवलदार पद पर कार्यरत थे। सेवानिवृत्त के बाद उनका झुकाव कुछ रचनात्मक कार्यो की तरफ हुआ। लिहाजा सबसे पहले उन्होंने एक तोप बनाने को सोचा और 7 दिन की कड़ी मेहनत के बाद लकड़ी की एक सुन्दर तोप तैयार कर दिया।