दो बड़े समाजसेवियों के प्रयास ने एक परिवार को मिला दिया उसका बेटा

Spread the love

दिल्ली। पबजी गेम से लगाव के चलते एक 22 साल का युवा जो घर का चिराग था लापता हो जाता है, बहुत तलाश करने के बाद जब नहीं मिला तो 6 दिन बाद यूपी के गाजियाबाद जिले के लोनी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जाती है। युवक के लापता होने की सूचना दिल्ली निवासी वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश वत्स विश्वकर्मा को भी दी जाती है। एक दिन बाद ही कुछ इनपुट मिला कि युवक अहमदाबाद में हो सकता है।

फिर क्या था, दिनेश वत्स ने गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश भाई विश्वकर्मा से संपर्क किया, युवक को तलाशने में मदद मांगी। मन्त्री जी ने सहयोग का भरोसा दिया। इन दोनों समाजसेवियों ने आपस में तालमेल बिठाया और गुजरात पुलिस व क्राइम ब्रांच और खुद के सूत्र के प्रयास से मात्र तीन दिन में युवक की पहचान कर ली गई। परिजनों को उसकी फोटो भेजकर पुष्टि कराई गई कि यह वही युवक है। पुष्टि होते ही परिजनों को बुलाकर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने समाजसेवी दिनेश वत्स और गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री जगदीश भाई विश्वकर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: