कानपुर नगर की रचना शर्मा का आयुष विभाग में चिकित्सा अधिकारी पद पर हुआ चयन

कानपुर। कानपुर नगर की निवासी रचना शर्मा का चयन आयुष विभाग में चिकित्सा अधिकारी पद पर हुआ है। रचना शर्मा यूपीपीएससी द्वारा चिकित्सा अधिकारी पद के लिये आयोजित परीक्षा-2022 में सम्मिलित हुई थी। घोषित परिणाम में रचना शर्मा सफलता प्राप्त करते हुये चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित हुई हैं। रचना के पति आकाश शर्मा भी डॉक्टर हैं। उनके ससुर डॉ0 अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि बहू ने चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित होकर परिवार सहित पूरे समाज का सम्मान बढ़ाया है, हम सभी बहुत प्रसन्न हैं।
ज्ञात हो कि रचना शर्मा का मायका फैजाबाद में है। वह फैज़ाबाद शहर के देवकाली निवासी रामकेश विश्वकर्मा की पुत्री हैं। रचना की छोटी बहन पूजा विश्वकर्मा भी अभी हाल ही में आवास विकास परिषद में अवर अभियंता पद पर चयनित हुई हैं। पिता रामकेश विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि हमारी दो बेटियों ने हमारा नाम ऊंचा किया है। पूरा परिवार बेहद खुश है। रामकेश विश्वकर्मा वरिष्ठ वित्त अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं।