पुलिस आयुक्त कानपुर डॉ0 आर0के0 स्वर्णकार को डीजीपी द्वारा मिला विशिष्ट प्रशस्ति पत्र
कानपुर। पुलिस आयुक्त कानपुर नगर डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा विशिष्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने यह प्रशस्ति पत्र वैज्ञानिक ढंग से कराये गये विवेचना के लिये डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार को दिया है।
ज्ञात हो कि ऑपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत दिनांक 10 जुलाई 2023 से दिनांक 20 अक्टूबर 2023 के मध्य कमिश्नरेट कानपुर नगर के 30 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है। इसी क्रम में 2016 में हुई एक नृशंस हत्या के प्रकरण में दो अभियुक्तों को मृत्यु दण्ड की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई है।
अभियुक्तों को यह सजा ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार के कुशल नेतृत्व में वैज्ञानिक विधि से विवेचना कराते हुए न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित कराने, गवाहों की समय से उपस्थिति एव प्रबल पैरवी सुनिश्चित करने के कारण हुई। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुलिस आयुक्त कानपुर नगर डॉ0 रामकृष्ण स्वर्णकार एवं उनके मातहत अधिकारियों के कुशल पर्यवेक्षण की सराहना करते हुये विशिष्ट प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है।